शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

राम काज लगि तव अवतारा !!



राम काज लगि तव अवतारा !!

हनुमान जयन्ती के पावन पर्व पर
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !!!!

अंजनीगर्भसम्भूतो हनुमान् पवनात्मज: |
यदा जातो महादेवो हनुमान् सत्यविक्रम: ||”
.................(वायुपुराण-पूर्वार्ध ६०|७३)

श्रीमहादेव जी पवनसुत अंजनीनंदन, सत्य-विक्रमी श्री हनुमान के रूप में अवतीर्ण हुए |”
एक बार भगवान् शंकर भगवती सती के साथ कैलास-पर्वत पर विराजमान थे | प्रसंगवश भगवान् शंकर ने सती से कहा- प्रिये ! जिनके नामों को रट रटकर मैं गद्गद होता रहता हूँ, वे ही मेरे प्रभु अवतार धारण करके संसार में आ रहे हैं | सभी देवता उनके साथ अवतार ग्रहण करके उनकी सेवा का सुयोग प्राप्त करना चाहते हैं, तब मैं ही उससे क्यों वंचित रहूँ ? मैं भी वहीं चलूँ और उनकी सेवा करके अपनी युग-युग की लालसा पूरी करूँ |’
भगवान शंकर की यह बात सुनकर सती ने सोचकर कहा-प्रभो ! भगवान् का अवतार इस बार रावण को मारने के लिए हो रहा है | रावण आपका अनन्य भक्त है | यहाँ तक कि उसने अपने सिरों को काटकर आपको समर्पित किया है | ऐसी स्थिति में आप उसको मारने के काम में कैसे सहयोग दे सकते हैं ?..यह सुनकर भगवान् शंकर हँसने लगे | उन्होंने कहा- देवि ! जैसे रावण ने मेरी भक्ति की है, वैसे ही उसने मेरे एक अंश की अवलेहना भी तो की है | तुम जानते ही हो कि मैं ग्यारह स्वरूपों में रहता हूँ | जब उसने अपने दस सर अर्पित कर मेरी पूजा की थी, तब उसने मेरे एक अंश को बिना पूजा किये ही छोड़ दिया था | अब मैं उसी अंश से उसके विरुद्ध युद्ध करके अपने प्रभु की सेवा कर सकता हूँ | मैंने वायु देवता के द्वारा अंजना के गर्भ से अवतार लेने का निश्चय किया है |” यह सुनकर भगवती सती प्रसन्न हो गयीं |
इस प्रकार भगवान् शंकर ही श्री हनुमान के रूप में अवतरित हुए, इस तथ्य की पुष्टि पुरानों की आख्यायिकाओं से होती है | गोस्वामी तुलसीदास जी भी दोहावली (१४२) में लिखा है :

जेहि सरीर रति राम सों सोइ आदरहीं सुजान |
रुद्रदेह तजि नेहबस बानर भे हनुमान ||”

(सज्जन उसी शरीर का आदर करते हैं जिसको श्रीराम से प्रेम हो | इसी स्नेहवश रुद्रदेह त्यागकर, हनुमान जी ने वानर का शरीर धारण किया)

{कल्याण- श्रीहनुमान अंक}




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

श्रीमद्भागवतमहापुराण तृतीय स्कन्ध-पांचवां अध्याय..(पोस्ट०९)

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण  तृतीय स्कन्ध - पाँचवा अध्याय..(पोस्ट०९) विदुरजीका प्रश्न  और मैत्रेयजीका सृष्टिक्रमवर्णन देव...