मंगलवार, 2 जुलाई 2019

दो बड़ी भूलें

||श्रीहरि:||

दो बड़ी भूलें 

श्री भगवान् का भजन करना चाहिये । एक क्षण के लिये भी भगवान् की विस्मृति नहीं होनी चाहिये । जीवन के प्रत्येक क्षण की प्रत्येक चेष्टा की धारा भगवान् की तरफ ही बहनी चाहिये । भगवान् के सिवा और कोई भी लक्ष्य नहीं होना चाहिये । तथा लक्ष्य की विस्मृति किसी समय नहीं होनी चाहिये । मनुष्य जिस काम से बार-बार तकलीफ उठाता है, बार-बार उसी को करता है-यह उसकी बड़ी भूल है । विषयों में बार-बार दुःख का अनुभव होता है; फिर भी लोग विषयों के पीछे ही भटकते हैं, सोचते हैं, मौका आनेपर भजन करेंगे । मौका आता है, बार-बार आता है । मनुष्य-जीवन भी तो एक मौका ही है, परन्तु इस मौके को हम हाथ से खो देते हैं । न करनेयोग्य कष्टदायक काम को पुनः-पुनः करना और करनेयोग्य भजन का मौका खो देना-यही दो बहुत बड़ी भूलें हैं । सावधानी के साथ सबको इन दोनों भूलों का त्याग करना चाहिये ।

'लोक-परलोक-सुधार' पुस्तक से, पुस्तक कोड- 353, पृष्ठ-संख्या- ६३, गीताप्रेस गोरखपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

श्रीमद्भागवतमहापुराण तृतीय स्कन्ध-पांचवां अध्याय..(पोस्ट०९)

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण  तृतीय स्कन्ध - पाँचवा अध्याय..(पोस्ट०९) विदुरजीका प्रश्न  और मैत्रेयजीका सृष्टिक्रमवर्णन देव...