शुक्रवार, 28 जून 2019

नाम-जपकी विधि (पोस्ट ०२)


।। श्रीहरिः ।।

नाम-जपकी विधि (पोस्ट ०२)

हमें एक महात्मा मिले थे । उन्होंने एक बात कही । प्रह्लादजी को इतना कष्ट क्यों पाना पड़ा ? प्रह्लादजी ने अपना भजन प्रकट कर दिया । अगर वे प्रकट न करते तो उनको इतना कष्ट क्यों पाना पडता ? इस वास्ते अपना भजन प्रकट न करें । किसी को पता ही न होने दें कि यह भगवान्‌ का भजन करता है । बहनों-माताओं को चाहिये कि वे ऐसी गुप्तरीति से भगवान्‌ के भजन में लग जायँ । देखो, गुप्तरीति से किया हुआ भजन बड़े महत्त्व का होता है । पाप भी गुप्त किये हुए बड़े भयंकर होते हैं । भजन भी बड़ा लाभदायक होता है । गुप्त दिया हुआ दान भी बड़ा लाभदायक है । गुप्त दान कौन-सा है ? घरवालों से छिपाकर देना चोरी है, गुप्त दान नहीं है । गुप्त दान कौन-सा है ? जिसके घर में चला जाय, उसे पता नहीं चले कि कहाँ से आया है ? किसने दिया है ? देनेवाले का पता न लगे, यह गुप्त दान होता है । घरवालों से छिपाकर देना चोरी है । चोरी का पाप होता है ।

एक बार सुबह के प्रवचन में मैंने कह दिया कि गरीबों की सेवा करो । तो एक भाई बोलेगरीबों की सेवा करते हैं तो गरीब तंग कर देते हैं महाराज ! तो मैंने कहासेवा इस ढंगसे करो कि उन्हें मालूम न हो कि किसने सेवा की । वह तो आपकी सेवा है, नहीं तो लोगों में झंडा फहराते हैं कि हम देते हैं, देते हैं । भीड़ बहुत हो जायगी, लोग लूट लेते हैं, तंग करते हैं । यह सेवा का भाव नहीं है । केवल वाह-वाह लेनी है और कुछ नहीं है ।

भीतर का भाव हो जाय कि इनके घर कैसे चीज पहुँचे ? किस तरहसे इनकी सहायता हो जाय । कैसे गुप्त दिया जाय, तो उस दान का माहात्म्य है । ऐसे ही गुप्तरीति से भजन हो । भगवान्‌ के नाम का जप भीतर-ही-भीतर हो । नामजप भीतर से नहीं होता है तो बोलकर करो, कोई परवाह नहीं; पर भाव दिखावटीपन का नहीं होना चाहिये । कोई देख भी ले, तो वह इतना दोष नहीं है, प्रत्युत दिखावे का भाव महान् दोष है । आप नित्य-निरन्तर भजन में लग जाओ । कहीं कोई देख भी ले तो सावधान हो जाओ । उसके लिये यह नहीं कि हमारा भजन ही बंद हो जाय ।

नारायण ! नारायण !!


---गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित, श्रद्धेय स्वामी रामसुखदास जी की भगवन्नामपुस्तकसे



1 टिप्पणी:

श्रीमद्भागवतमहापुराण तृतीय स्कन्ध-पांचवां अध्याय..(पोस्ट०९)

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण  तृतीय स्कन्ध - पाँचवा अध्याय..(पोस्ट०९) विदुरजीका प्रश्न  और मैत्रेयजीका सृष्टिक्रमवर्णन देव...