॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥
श्रीमद्भागवतमहापुराण
सप्तम
स्कन्ध – ग्यारहवाँ
अध्याय..(पोस्ट०५)
मानवधर्म, वर्णधर्म और स्त्रीधर्म का निरूपण
स्त्रीणां
च पतिदेवानां तत् शुश्रूषानुकूलता ।
तद्बन्धुष्वनुवृत्तिश्च
नित्यं तद्व्रतधारणम् ॥ २५ ॥
सम्मार्जनोपलेपाभ्यां
गृहमण्डनवर्तनैः ।
स्वयं
च मण्डिता नित्यं परिमृष्टपरिच्छदा ॥ २६ ॥
कामैरुच्चावचैः
साध्वी प्रश्रयेण दमेन च ।
वाक्यैः
सत्यैः प्रियैः प्रेम्णा काले काले भजेत्पतिम् ॥ २७ ॥
सन्तुष्टालोलुपा
दक्षा धर्मज्ञा प्रियसत्यवाक् ।
अप्रमत्ता
शुचिः स्निग्धा पतिं त्वपतितं भजेत् ॥ २८ ॥
या
पतिं हरिभावेन भजेत् श्रीरिव तत्परा ।
हर्यात्मना
हरेर्लोके पत्या श्रीरिव मोदते ॥ २९ ॥
पतिकी
सेवा करना,
उसके अनुकूल रहना, पतिके सम्बन्धियोंको
प्रसन्न रखना और सर्वदा पतिके नियमोंकी रक्षा करना—ये पतिको
ही ईश्वर माननेवाली पतिव्रता स्त्रियोंके धर्म हैं ॥ २५ ॥ साध्वी स्त्रीको चाहिये
कि झाडऩे-बुहारने, लीपने तथा चौक पूरने आदिसे घरको और मनोहर
वस्त्राभूषणोंसे अपने शरीरको अलंकृत रखे। सामग्रियोंको साफ-सुथरी रखे ॥ २६ ॥ अपने
पतिदेवकी छोटी-बड़ी इच्छाओंको समयके अनुसार पूर्ण करे। विनय, इन्द्रिय-संयम, सत्य एवं प्रिय वचनोंसे प्रेमपूर्वक
पतिदेवकी सेवा करे ॥ २७ ॥ जो कुछ मिल जाय, उसीमें सन्तुष्ट
रहे; किसी भी वस्तुके लिये ललचावे नहीं। सभी कार्योंमें चतुर
एवं धर्मज्ञ हो। सत्य और प्रिय बोले। अपने कर्तव्यमें सावधान रहे। पवित्रता और
प्रेमसे परिपूर्ण रहकर, यदि पति पतित न हो तो, उसका सहवास करे ॥ २८ ॥ जो लक्ष्मीजीके समान पतिपरायणा होकर अपने पतिकी उसे
साक्षात् भगवान्का स्वरूप समझकर सेवा करती है, उसके पतिदेव
वैकुण्ठलोक में भगवत्सारूप्य को प्राप्त होते हैं और वह लक्ष्मीजीके समान उनके साथ
आनन्दित होती है ॥ २९ ॥
शेष
आगामी पोस्ट में --
गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भागवतमहापुराण (विशिष्टसंस्करण) पुस्तककोड 1535 से
🌷🌿🌾जय श्री हरि: !!🙏❄️
जवाब देंहटाएं