रविवार, 6 सितंबर 2020

श्रीमद्भागवतमहापुराण दशम स्कन्ध (उत्तरार्ध)— छप्पनवाँ अध्याय..(पोस्ट०२)


 

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥

 

श्रीमद्भागवतमहापुराण

दशम स्कन्ध (उत्तरार्ध)— छप्पनवाँ अध्याय..(पोस्ट०२)

 

स्यमन्तकमणिकी कथा, जाम्बवती और सत्यभामा

के साथ श्रीकृष्णका विवाह

 

ऋक्षराजबिलं भीममन्धेन तमसावृतम्

एको विवेश भगवानवस्थाप्य बहिः प्रजाः १९

तत्र दृष्ट्वा मणिप्रेष्ठं बालक्रीडनकं कृतम्

हर्तुं कृतमतिस्तस्मिन्नवतस्थेऽर्भकान्तिके २०

तमपूर्वं नरं दृष्ट्वा धात्री चुक्रोश भीतवत्

तच्छ्रुत्वाभ्यद्रवत्क्रुद्धो जाम्बवान्बलिनां वरः २१

स वै भगवता तेन युयुधे स्वामिनाऽऽत्मनः

पुरुषं प्राकृतं मत्वा कुपितो नानुभाववित् २२

द्वन्द्वयुद्धं सुतुमुलमुभयोर्विजिगीषतोः

आयुधाश्मद्रुमैर्दोर्भिः क्रव्यार्थे श्येनयोरिव २३

आसीत्तदष्टाविंशाहमितरेतरमुष्टिभिः

वज्रनिष्पेषपरुषैरविश्रममहर्निशम् २४

कृष्णमुष्टिविनिष्पात निष्पिष्टाङ्गोरु बन्धनः

क्षीणसत्त्वः स्विन्नगात्रस्तमाहातीव विस्मितः २५

जाने त्वां सर्वभूतानां प्राण ओजः सहो बलम्

विष्णुं पुराणपुरुषं प्रभविष्णुमधीश्वरम् २६

त्वं हि विश्वसृजां स्रष्टा सृष्टानामपि यच्च सत्

कालः कलयतामीशः पर आत्मा तथात्मनाम् २७

यस्येषदुत्कलितरोषकटाक्षमोक्षैर्

वर्त्मादिशत्क्षुभितनक्रतिमिङ्गलोऽब्धिः

सेतुः कृतः स्वयश उज्ज्वलिता च लङ्का

रक्षःशिरांसि भुवि पेतुरिषुक्षतानि २८

इति विज्ञातविज्ञानमृक्षराजानमच्युतः

व्याजहार महाराज भगवान्देवकीसुतः २९

अभिमृश्यारविन्दाक्षः पाणिना शंकरेण तम्

कृपया परया भक्तं मेघगम्भीरया गिरा ३०

मणिहेतोरिह प्राप्ता वयमृक्षपते बिलम्

मिथ्याभिशापं प्रमृजन्नात्मनो मणिनामुना ३१

इत्युक्तः स्वां दुहितरं कन्यां जाम्बवतीं मुदा

अर्हणार्थं स मणिना कृष्णायोपजहार ह ३२

अदृष्ट्वा निर्गमं शौरेः प्रविष्टस्य बिलं जनाः

प्रतीक्ष्य द्वादशाहानि दुःखिताः स्वपुरं ययुः ३३

निशम्य देवकी देवी रुक्मिण्यानकदुन्दुभिः

सुहृदो ज्ञातयोऽशोचन्बिलात्कृष्णमनिर्गतम् ३४

सत्राजितं शपन्तस्ते दुःखिता द्वारकौकसः

उपतस्थुश्चन्द्र भागां दुर्गां कृष्णोपलब्धये ३५

तेषां तु देव्युपस्थानात्प्रत्यादिष्टाशिषा स च

प्रादुर्बभूव सिद्धार्थः सदारो हर्षयन्हरिः ३६

उपलभ्य हृषीकेशं मृतं पुनरिवागतम्

सह पत्न्या मणिग्रीवं सर्वे जातमहोत्सवाः ३७

सत्राजितं समाहूय सभायां राजसन्निधौ

प्राप्तिं चाख्याय भगवान्मणिं तस्मै न्यवेदयत् ३८

स चातिव्रीडितो रत्नं गृहीत्वावाङ्मुखस्ततः

अनुतप्यमानो भवनमगमत्स्वेन पाप्मना ३९

सोऽनुध्यायंस्तदेवाघं बलवद्विग्रहाकुलः

कथं मृजाम्यात्मरजः प्रसीदेद्वाच्युतः कथम् ४०

किं कृत्वा साधु मह्यं स्यान्न शपेद्वा जनो यथा

अदीर्घदर्शनं क्षुद्रं मूढं द्रविणलोलुपम् ४१

दास्ये दुहितरं तस्मै स्त्रीरत्नं रत्नमेव च

उपायोऽयं समीचीनस्तस्य शान्तिर्न चान्यथा ४२

एवं व्यवसितो बुद्ध्या सत्राजित्स्वसुतां शुभाम्

मणिं च स्वयमुद्यम्य कृष्णायोपजहार ह ४३

तां सत्यभामां भगवानुपयेमे यथाविधि

बहुभिर्याचितां शील रूपौदार्यगुणान्विताम् ४४

भगवानाह न मणिं प्रतीच्छामो वयं नृप

तवास्तां देवभक्तस्य वयं च फलभागिनः ४५

 

भगवान्‌ श्रीकृष्ण ने सब लोगोंको बाहर ही बिठा दिया और अकेले ही घोर अन्धकार से भरी हुई ऋक्षराजकी भयङ्कर गुफामें प्रवेश किया ।। १९ ।। भगवान्‌ ने वहाँ जाकर देखा कि श्रेष्ठ मणि स्यमन्तक को बच्चोंका खिलौना बना दिया गया है। वे उसे हर लेनेकी इच्छासे बच्चेके पास जा खड़े हुए ।। २० ।। उस गुफामें एक अपरिचित मनुष्यको देखकर बच्चेकी धाय भयभीतकी भाँति चिल्ला उठी। उसकी चिल्लाहट सुनकर परम बली ऋक्षराज जाम्बवान् क्रोधित होकर वहाँ दौड़ आये ।। २१ ।। परीक्षित्‌ ! जाम्बवान् उस समय कुपित हो रहे थे। उन्हें भगवान्‌ की महिमा, उनके प्रभाव का पता न चला। उन्होंने उन्हें एक साधारण मनुष्य समझ लिया और वे अपने स्वामी भगवान्‌ श्रीकृष्णसे युद्ध करने लगे ।। २२ ।। जिस प्रकार मांस के लिये दो बाज आपस में लड़ते हैं, वैसे ही विजयाभिलाषी भगवान्‌ श्रीकृष्ण और जाम्बवान् आपसमें घमासान युद्ध करने लगे। पहले तो उन्होंने अस्त्र-शस्त्र प्रहार किया, फिर शिलाओंका। तत्पश्चात् वे वृक्ष उखाडक़र एक-दूसरे पर फेंकने लगे। अन्तमें उनमें बाहुयुद्ध होने लगा ।। २३ ।। परीक्षित्‌ ! वज्र-प्रहारके समान कठोर घूसों से आपस में वे अठाईस दिनतक बिना विश्राम किये रात-दिन लड़ते रहे ।। २४ ।। अन्तमें भगवान्‌ श्रीकृष्णके घूसों की चोटसे जाम्बवान्के शरीरकी एक-एक गाँठ टूट-फूट गयी। उत्साह जाता रहा। शरीर पसीनेसे लथपथ हो गया। तब उन्होंने अत्यन्त विस्मितचकित होकर भगवान्‌ श्रीकृष्णसे कहा।। २५ ।। प्रभो ! मैं जान गया। आप ही समस्त प्राणियोंके स्वामी, रक्षक, पुराणपुरुष भगवान्‌ विष्णु हैं। आप ही सबके प्राण, इन्द्रियबल, मनोबल और शरीरबल हैं ।। २६ ।। आप विश्व के रचयिता ब्रह्मा आदिको भी बनानेवाले हैं। बनाये हुए पदार्थोंमें भी सत्तारूप से आप ही विराजमान हैं। काल के जितने भी अवयव हैं, उनके नियामक परम काल आप ही हैं और शरीर-भेदसे भिन्न-भिन्न प्रतीयमान अन्तरात्माओं के परम आत्मा भी आप ही हैं ।। २७ ।। प्रभो ! मुझे स्मरण है, आपने अपने नेत्रों में तनिक-सा क्रोधका भाव लेकर तिरछी दृष्टिसे समुद्र की ओर देखा था। उस समय समुद्रके अंदर रहनेवाले बड़े-बड़े नाक (घडिय़ाल) और मगरमच्छ क्षुब्ध हो गये थे और समुद्रने आपको मार्ग दे दिया था। तब आपने उसपर सेतु बाँधकर सुन्दर यशकी स्थापना की तथा लङ्का का विध्वंस किया। आपके बाणोंसे कट-कटकर राक्षसोंके सिर पृथ्वीपर लोट रहे थे। (अवश्य ही आप मेरे वे ही रामजीश्रीकृष्णके रूपमें आये हैं)।। २८ ।। परीक्षित्‌ ! जब ऋक्षराज जाम्बवान् ने भगवान्‌ को पहचान लिया, तब कमलनयन श्रीकृष्णने अपने परम कल्याणकारी शीतल करकमल को उनके शरीरपर फेर दिया और फिर अहैतुकी कृपासे भरकर प्रेम गम्भीर वाणीसे अपने भक्त जाम्बवान् जी से कहा।। २९-३० ।। ऋक्षराज ! हम मणिके लिये ही तुम्हारी इस गुफामें आये हैं। इस मणिके द्वारा मैं अपने पर लगे झूठे कलङ्क को मिटाना चाहता हूँ।। ३१ ।। भगवान्‌के ऐसा कहनेपर जाम्बवान्ने बड़े आनन्द से उनकी पूजा करनेके लिये अपनी कन्या कुमारी जाम्बवती को मणिके साथ उनके चरणोंमें समर्पित कर दिया ।। ३२ ।।

भगवान्‌ श्रीकृष्ण जिन लोगों को गुफाके बाहर छोड़ गये थे, उन्होंने बारह दिनतक उनकी प्रतीक्षा की। परंतु जब उन्होंने देखा कि अबतक वे गुफामेंसे नहीं निकले, तब वे अत्यन्त दुखी होकर द्वारका को लौट गये ।। ३३ ।। वहाँ जब माता देवकी, रुक्मिणी, वसुदेवजी तथा अन्य सम्बन्धियों और कुटुम्बियों को यह मालूम हुआ कि श्रीकृष्ण गुफामें से नहीं निकले, तब उन्हें बड़ा शोक हुआ ।। ३४ ।। सभी द्वारकावासी अत्यन्त दु:खित होकर सत्राजित् को भला-बुरा कहने लगे और भगवान्‌ श्रीकृष्णकी प्राप्तिके लिये महामाया दुर्गादेवीकी शरणमें गये, उनकी उपासना करने लगे ।। ३५ ।। उनकी उपासनासे दुर्गादेवी प्रसन्न हुर्ईं और उन्होंने आर्शीर्वाद दिया। उसी समय उनके बीचमें मणि और अपनी नववधू जाम्बवतीके साथ सफलमनोरथ होकर श्रीकृष्ण सबको प्रसन्न करते हुए प्रकट हो गये ।। ३६ ।। सभी द्वारकावासी भगवान्‌ श्रीकृष्णको पत्नीके साथ और गलेमें मणि धारण किये हुए देखकर परमानन्दमें मग्र हो गये, मानो कोई मरकर लौट आया हो ।। ३७ ।।

तदनन्तर भगवान्‌ने सत्राजित् को  राजसभामें महाराज उग्रसेन के पास बुलवाया और जिस प्रकार मणि प्राप्त हुई थी, वह सब कथा सुनाकर उन्होंने वह मणि सत्राजित्को सौंप दी ।। ३८ ।। सत्राजित् अत्यन्त लज्जित हो गया। मणि तो उसने ले ली, परंतु उसका मुँह नीचेकी ओर लटक गया। अपने अपराधपर उसे बड़ा पश्चात्ताप हो रहा था, किसी प्रकार वह अपने घर पहुँचा ।। ३९ ।। उसके मनकी आँखोंके सामने निरन्तर अपना अपराध नाचता रहता। बलवान् के साथ विरोध करनेके कारण वह भयभीत भी हो गया था। अब वह यही सोचता रहता कि मैं अपने अपराधका मार्जन कैसे करूँ ? मुझपर भगवान्‌ श्रीकृष्ण कैसे प्रसन्न हों ।। ४० ।। मैं ऐसा कौन-सा काम करूँ, जिससे मेरा कल्याण हो और लोग मुझे कोसें नहीं। सचमुच मैं अदूरदर्शी, क्षुद्र हूँ। धनके लोभसे मैं बड़ी मूढ़ताका काम कर बैठा ।। ४१ ।। अब मैं रमणियोंमें रत्नके समान अपनी कन्या सत्यभामा और वह स्यमन्तकमणि दोनों ही श्रीकृष्णको दे दूँ। यह उपाय बहुत अच्छा है। इसीसे मेरे अपराधका मार्जन हो सकता है, और कोई उपाय नहीं है।। ४२ ।। सत्राजित् ने अपनी विवेक-बुद्धिसे ऐसा निश्चय करके स्वयं ही इसके लिये उद्योग किया और अपनी कन्या तथा स्यमन्तकमणि दोनों ही ले जाकर श्रीकृष्णको अर्पण कर दीं ।। ४३ ।। सत्यभामा शील-स्वभाव, सुन्दरता, उदारता आदि सद्गुणोंसे सम्पन्न थीं। बहुतसे लोग चाहते थे कि सत्यभामा हमें मिलें और उन लोगोंने उन्हें माँगा भी था। परंतु अब भगवान्‌ श्रीकृष्णने विधिपूर्वक उनका पाणिग्रहण किया ।। ४४ ।। परीक्षित्‌ ! भगवान्‌ श्रीकृष्णने सत्राजित्से कहा—‘हम स्यमन्तकमणि न लेंगे। आप सूर्य भगवान्‌ के भक्त हैं, इसलिये वह आपके ही पास रहे। हम तो केवल उसके फलके, अर्थात् उससे निकले हुए सोने के अधिकारी हैं। वही आप हमें दे दिया करें।। ४५ ।।

 

इति श्रीमद्भागवते महापुराणे पारमहंस्यां संहितायां

दशमस्कन्धे उत्तरार्धे स्यमन्तकोपाख्याने षट्पञ्चाशत्तमोऽध्यायः

 

शेष आगामी पोस्ट में --

गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भागवतमहापुराण  (विशिष्टसंस्करण)  पुस्तककोड 1535 से

 



श्रीमद्भागवतमहापुराण दशम स्कन्ध (उत्तरार्ध)— छप्पनवाँ अध्याय..(पोस्ट०१)


 

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥

 

श्रीमद्भागवतमहापुराण

दशम स्कन्ध (उत्तरार्ध)— छप्पनवाँ अध्याय..(पोस्ट०१)

 

स्यमन्तकमणिकी कथा, जाम्बवती और सत्यभामा

के साथ श्रीकृष्णका विवाह

 

श्रीशुक उवाच

सत्राजितः स्वतनयां कृष्णाय कृतकिल्बिषः

स्यमन्तकेन मणिना स्वयमुद्यम्य दत्तवान् १

 

श्रीराजोवाच

सत्राजितः किमकरोद्ब्रह्मन्कृष्णस्य किल्बिषः

स्यमन्तकः कुतस्तस्य कस्माद्दत्ता सुता हरेः २

 

श्रीशुक उवाच

आसीत्सत्राजितः सूर्यो भक्तस्य परमः सखा

प्रीतस्तस्मै मणिं प्रादात्स च तुष्टः स्यमन्तकम् ३

स तं बिभ्रन्मणिं कण्ठे भ्राजमानो यथा रविः

प्रविष्टो द्वारकां राजन्तेजसा नोपलक्षितः ४

तं विलोक्य जना दूरात्तेजसा मुष्टदृष्टयः

दीव्यतेऽक्षैर्भगवते शशंसुः सूर्यशङ्किताः ५

नारायण नमस्तेऽस्तु शङ्खचक्रगदाधर

दामोदरारविन्दाक्ष गोविन्द यदुनन्दन ६

एष आयाति सविता त्वां दिदृक्षुर्जगत्पते

मुष्णन्गभस्तिचक्रेण नृणां चक्षूंषि तिग्मगुः ७

नन्वन्विच्छन्ति ते मार्गं त्रिलोक्यां विबुधर्षभाः

ज्ञात्वाद्य गूढं यदुषु द्रष्टुं त्वां यात्यजः प्रभो ८

 

श्रीशुक उवाच

निशम्य बालवचनं प्रहस्याम्बुजलोचनः

प्राह नासौ रविर्देवः सत्राजिन्मणिना ज्वलन् ९

सत्राजित्स्वगृहं श्रीमत्कृतकौतुकमङ्गलम्

प्रविश्य देवसदने मणिं विप्रैर्न्यवेशयत् १०

दिने दिने स्वर्णभारानष्टौ स सृजति प्रभो

दुर्भिक्षमार्यरिष्टानि सर्पाधिव्याधयोऽशुभाः

न सन्ति मायिनस्तत्र यत्रास्तेऽभ्यर्चितो मणिः ११

स याचितो मणिं क्वापि यदुराजाय शौरिणा

नैवार्थकामुकः प्रादाद्याच्ञाभङ्गमतर्कयन् १२

तमेकदा मणिं कण्ठे प्रतिमुच्य महाप्रभम्

प्रसेनो हयमारुह्य मृगायां व्यचरद्वने १३

प्रसेनं सहयं हत्वा मणिमाच्छिद्य केशरी

गिरिं विशन्जाम्बवता निहतो मणिमिच्छता १४

सोऽपि चक्रे कुमारस्य मणिं क्रीडनकं बिले

अपश्यन्भ्रातरं भ्राता सत्राजित्पर्यतप्यत १५

प्रायः कृष्णेन निहतो मणिग्रीवो वनं गतः

भ्राता ममेति तच्छ्रुत्वा कर्णे कर्णेऽजपन्जनाः १६

भगवांस्तदुपश्रुत्य दुर्यशो लिप्तमात्मनि

मार्ष्टुं प्रसेनपदवीमन्वपद्यत नागरैः १७

हतं प्रसेनं अश्वं च वीक्ष्य केशरिणा वने

तं चाद्रि पृष्ठे निहतमृक्षेण ददृशुर्जनाः १८

 

श्रीशुकदेवजी कहते हैंपरीक्षित्‌ ! सत्राजित् ने श्रीकृष्णको झूठा कलङ्क लगाया था। फिर उस अपराध का मार्जन करने के लिये उसने स्वयं स्यमन्तकमणिसहित अपनी कन्या सत्यभामा भगवान्‌ श्रीकृष्ण को सौंप दी ।। १ ।।

राजा परीक्षित्‌ने पूछाभगवन् ! सत्राजित् ने भगवान्‌ श्रीकृष्णका क्या अपराध किया था ? उसे स्यमन्तकमणि कहाँसे मिली ? और उसने अपनी कन्या उन्हें क्यों दी ? ।। २ ।।

श्रीशुकदेवजी ने कहापरीक्षित्‌ ! सत्राजित् भगवान्‌ सूर्य का बहुत बड़ा भक्त था। वे उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर उसके बहुत बड़े मित्र बन गये थे। सूर्य भगवान्‌ ने ही प्रसन्न होकर बड़े प्रेमसे उसे स्यमन्तकमणि दी थी ।। ३ ।। सत्राजित् उस मणिको गले में धारणकर ऐसा चमकने लगा, मानो स्वयं सूर्य ही हो। परीक्षित्‌ ! जब सत्राजित् द्वारका में आया, तब अत्यन्त तेजस्विता के कारण लोग उसे पहचान न सके ।। ४ ।। दूरसे ही उसे देखकर लोगों की आँखें उसके तेजसे चौंधिया गयीं। लोगोंने समझा कि कदाचित् स्वयं भगवान्‌ सूर्य आ रहे हैं। उन लोगोंने भगवान्‌ के पास आकर उन्हें इस बातकी सूचना दी। उस समय भगवान्‌ श्रीकृष्ण चौसर खेल रहे थे ।। ५ ।। लोगोंने कहा— ‘शङ्ख-चक्र-गदाधारी नारायण ! कमलनयन दामोदर ! यदुवंशशिरोमणि गोविन्द ! आपको नमस्कार है ।। ६ ।। जगदीश्वर ! देखिये ! अपनी चमकीली किरणोंसे लोगोंके नेत्रोंको चौंधियाते हुए प्रचण्डरश्मि भगवान्‌ सूर्य आपका दर्शन करने आ रहे हैं ।। ७ ।। प्रभो ! सभी श्रेष्ठ देवता त्रिलोकीमें आपकी प्राप्तिका मार्ग ढूँढ़ते रहते हैं; किन्तु उसे पाते नहीं। आज आपको यदुवंशमें छिपा हुआ जानकर स्वयं सूर्यनारायण आपका दर्शन करने आ रहे हैं।। ८ ।।

श्रीशुकदेवजी कहते हैंपरीक्षित्‌ ! अनजान पुरुषों की यह बात सुनकर कमलनयन भगवान्‌ श्रीकृष्ण हँसने लगे। उन्होंने कहा—‘अरे, ये सूर्यदेव नहीं हैं। यह तो सत्राजित् है, जो मणिके कारण इतना चमक रहा है।। ९ ।। इसके बाद सत्राजित् अपने समृद्ध घरमें चला आया। घरपर उसके शुभागमन के उपलक्ष्यमें मङ्गल-उत्सव मनाया जा रहा था। उसने ब्राह्मणों के द्वारा स्यमन्तकमणि को एक देवमन्दिरमें स्थापित करा दिया ।। १० ।। परीक्षित्‌ ! वह मणि प्रतिदिन आठ भार[*]  सोना दिया करती थी । और जहाँ वह पूजित होकर रहती थी, वहाँ दुर्भिक्ष, महामारी, ग्रहपीडा, सर्पभय, मानसिक और शारीरिक व्यथा तथा मायावियों का उपद्रव आदि कोई भी अशुभ नहीं होता था ।। ११ ।। एक बार भगवान्‌ श्रीकृष्ण ने प्रसङ्गवश कहा—‘सत्राजित् ! तुम अपनी मणि राजा उग्रसेन को दे दो।परंतु वह इतना अर्थलोलुपलोभी था कि भगवान्‌ की आज्ञाका उल्लङ्घन होगा, इसका कुछ भी विचार न करके उसे अस्वीकार कर दिया ।। १२ ।।

एक दिन सत्राजित् के भाई प्रसेन ने उस परम प्रकाशमयी मणि को अपने गलेमें धारण कर लिया और फिर वह घोड़ेपर सवार होकर शिकार खेलने वनमें चला गया ।। १३ ।। वहाँ एक सिंह ने घोड़े सहित प्रसेन को मार डाला और उस मणिको छीन लिया। वह अभी पर्वतकी गुफामें प्रवेश कर ही रहा था कि मणिके लिये ऋक्षराज जाम्बवान् ने उसे मार डाला ।। १४ ।। उन्होंने वह मणि अपनी गुफामें ले जाकर बच्चेको खेलनेके लिये दे दी। अपने भाई प्रसेनके न लौटनेसे उसके भाई सत्राजित्- को बड़ा दु:ख हुआ ।। १५ ।। वह कहने लगा, ‘बहुत सम्भव है श्रीकृष्णने ही मेरे भाईको मार डाला हो। क्योंकि वह मणि गलेमें डालकर वनमें गया था। सत्राजित् की यह बात सुनकर लोग आपसमें काना-फूँसी करने लगे ।। १६ ।। जब भगवान्‌ श्रीकृष्णने सुना कि यह कलङ्क का टीका मेरे ही सिर लगाया गया है, तब वे उसे धो-बहानेके उद्देश्यसे नगरके कुछ सभ्य पुरुषोंको साथ लेकर प्रसेनको ढूँढऩेके लिये वनमें गये ।। १७ ।। वहाँ खोजते-खोजते लोगोंने देखा कि घोर जंगलमें ङ्क्षसहने प्रसेन और उसके घोड़ेको मार डाला है। जब वे लोग ङ्क्षसहके पैरोंका चिह्न देखते हुए आगे बढ़े, तब उन लोगोंने यह भी देखा कि पर्वतपर एक रीछ ने सिंह को भी मार डाला है ।। १८ ।।

..............................

[*] भार का परिमाण इस प्रकार है

 चतुर्भीव्रीहिर्भिर्गुञ्जं गुञ्जान्पञ्च पणं पणान् ।।

अष्टौ धरणमष्टौ च कर्षं तांश्चतुर: पलम् ।।

तुलां पलशतं प्राहुर्भारं स्याद्विंशतिस्तुला: ।।

 

अर्थात् चार व्रीहि (धान)की एक गुञ्जा, पाँच गुञ्जा का एक पण, आठ पण का एक धरण, आठ धरणका एक कर्ष, चार कर्ष का एक पल, सौ पलकी एक तुला और बीस तुला का एक भार कहलाता है।

 

शेष आगामी पोस्ट में --

गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भागवतमहापुराण  (विशिष्टसंस्करण)  पुस्तककोड 1535 से

 



शनिवार, 5 सितंबर 2020

श्रीमद्भागवतमहापुराण दशम स्कन्ध (उत्तरार्ध)— पचपनवाँ अध्याय..(पोस्ट०२)


 

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥

 

श्रीमद्भागवतमहापुराण

दशम स्कन्ध (उत्तरार्ध)— पचपनवाँ अध्याय..(पोस्ट०२)

 

प्रद्युम्न  का जन्म और शम्बरासुरका वध

 

अन्तःपुरवरं राजन् ललनाशतसङ्कुलम् ।

 विवेश पत्‍न्या गगनाद् विद्युतेव बलाहकः ॥ २६ ॥

 तं दृष्ट्वा जलदश्यामं पीतकौशेयवाससम् ।

 प्रलम्बबाहुं ताम्राक्षं सुस्मितं रुचिराननम् ॥ २७ ॥

 स्वलङ्कृतमुखाम्भोजं नीलवक्रालकालिभिः ।

 कृष्णं मत्वा स्त्रियो ह्रीता निलिल्युस्तत्र तत्र ह ॥ २८ ॥

 अवधार्य शनैरीषद् वैलक्षण्येन योषितः ।

 उपजग्मुः प्रमुदिताः सस्त्री रत्‍नं सुविस्मिताः ॥ २९ ॥

 अथ तत्रासितापाङ्गी वैदर्भी वल्गुभाषिणी ।

 अस्मरत् स्वसुतं नष्टं स्नेहस्नुतपयोधरा ॥ ३० ॥

 को न्वयं नरवैदूर्यः कस्य वा कमलेक्षणः ।

 धृतः कया वा जठरे केयं लब्धा त्वनेन वा ॥ ३१ ॥

 मम चाप्यात्मजो नष्टो नीतो यः सूतिकागृहात् ।

 एतत्तुल्यवयोरूपो यदि जीवति कुत्रचित् ॥ ३२ ॥

 कथं त्वनेन संप्राप्तं सारूप्यं शार्ङ्गधन्वनः ।

 आकृत्यावयवैर्गत्या स्वरहासावलोकनैः ॥ ३३ ॥

 स एव वा भवेत् नूनं यो मे गर्भे धृतोऽर्भकः ।

 अमुष्मिन् प्रीतिरधिका वामः स्फुरति मे भुजः ॥ ३४ ॥

 एवं मीमांसमणायां वैदर्भ्यां देवकीसुतः ।

 देवक्यानकदुन्दुभ्यां उत्तमःश्लोक आगमत् ॥ ३५ ॥

 विज्ञातार्थोऽपि भगवान् तूष्णीमास जनार्दनः ।

 नारदोऽकथयत् सर्वं शम्बराहरणादिकम् ॥ ३६ ॥

 तच्छ्रुत्वा महदाश्चर्यं कृष्णान्तःपुरयोषितः ।

 अभ्यनन्दन् ब्बहूनब्दान् नष्टं मृतमिवागतम् ॥ ३७ ॥

 देवकी वसुदेवश्च कृष्णरामौ तथा स्त्रियः ।

 दम्पती तौ परिष्वज्य रुक्मिणी च ययुर्मुदम् ॥ ३८ ॥

 नष्टं प्रद्युम्नमायातं आकर्ण्य द्वारकौकसः ।

 अहो मृत इवायातो बालो दिष्ट्येति हाब्रुवन् ॥ ३९ ॥

यं वै मुहुः पितृसरूपनिजेशभावाः

     तन्मातरो यदभजन् रहरूढभावाः ।

 चित्रं न तत्खलु रमास्पदबिम्बबिम्बे

     कामे स्मरेऽक्षविषये किमुतान्यनार्यः ॥ ४० ॥

 

परीक्षित्‌ ! आकाशमें अपनी गोरी पत्नीके साथ साँवले प्रद्युम्नजीकी ऐसी शोभा हो रही थी, मानो बिजली और मेघका जोड़ा हो । इस प्रकार उन्होंने भगवान्‌के उस उत्तम अन्त:पुरमें प्रवेश किया, जिसमें सैकड़ों श्रेष्ठ रमणियाँ निवास करती थीं ।। २६ ।। अन्त:पुरकी नारियोंने देखा कि प्रद्युम्नजीका शरीर वर्षाकालीन मेघके समान श्यामवर्ण है । रेशमी पीताम्बर धारण किये हुए हैं । घुटनोंतक लंबी भुजाएँ हैं, रतनारे नेत्र हैं और सुन्दर मुखपर मन्द-मन्द मुसकानकी अनूठी ही छटा है । उनके मुखारविन्दपर घुँघराली और नीली अलकें इस प्रकार शोभायमान हो रही हैं, मानो भौंरें खेल रहे हों । वे सब उन्हें श्रीकृष्ण समझकर सकुचा गयीं और घरोंमें इधर-उधर लुक-छिप गयीं ।। २७-२८ ।। फिर धीरे-धीरे स्त्रियोंको यह मालूम हो गया कि ये श्रीकृष्ण नहीं हैं । क्योंकि उनकी अपेक्षा इनमें कुछ विलक्षणता अवश्य है । अब वे अत्यन्त आनन्द और विस्मयसे भरकर इस श्रेष्ठ दम्पतिके पास आ गयीं ।। २९ ।। इसी समय वहाँ रुक्मिणीजी आ पहुँचीं । परीक्षित्‌ ! उनके नेत्र कजरारे और वाणी अत्यन्त मधुर थी । इस नवीन दम्पतिको देखते ही उन्हें अपने खोये हुए पुत्रकी याद हो आयी । वात्सल्यस्नेहकी अधिकतासे उनके स्तनोंसे दूध झरने लगा ।। ३० ।। रुक्मिणीजी सोचने लगीं—‘यह नररत्न कौन है ? यह कमलनयन किसका पुत्र है ? किस बड़भागिनीने इसे अपने गर्भमें धारण किया होगा ? इसे यह कौन सौभाग्यवती पत्नीरूपमें प्राप्त हुई है ? ।। ३१ ।। मेरा भी एक नन्हा-सा शिशु खो गया था ! न जाने कौन उसे सूतिकागृहसे उठा ले गया ! यदि वह कहीं जीता-जागता होगा तो उसकी अवस्था तथा रूप भी इसीके समान हुआ होगा ।। ३२ ।। मैं तो इस बातसे हैरान हूँ कि इसे भगवान्‌ श्यामसुन्दरकी-सी रूप-रेखा, अङ्गोंकी गठन, चाल-ढाल, मुसकान-चितवन और बोल-चाल कहाँसे प्राप्त हुई ? ।। ३३ ।। हो-न-हो यह वही बालक है, जिसे मैंने अपने गर्भमें धारण किया था । क्योंकि स्वभावसे ही मेरा स्नेह इसके प्रति उमड़ रहा है और मेरी बायीं बाँह भी फडक़ रही है।। ३४ ।।

जिस समय रुक्मिणीजी इस प्रकार सोच-विचार कर रही थींनिश्चय और सन्देहके झूलेमें झूल रही थीं, उसी समय पवित्रकीर्ति भगवान्‌ श्रीकृष्ण अपने माता-पिता देवकी-वसुदेवजीके साथ वहाँ पधारे ।। ३५ ।। भगवान्‌ श्रीकृष्ण सब कुछ जानते थे। परंतु वे कुछ न बोले, चुपचाप खड़े रहे। इतनेमें ही नारदजी वहाँ आ पहुँचे और उन्होंने प्रद्युम्रजीको शम्बरासुरका हर ले जाना, समुद्रमें फेंक देना आदि जितनी भी घटनाएँ घटित हुई थीं, वे सब कह सुनायीं ।। ३६ ।। नारदजीके द्वारा यह महान् आश्चर्यमयी घटना सुनकर भगवान्‌ श्रीकृष्णके अन्त:पुरकी स्त्रियाँ चकित हो गयीं और बहुत वर्षोंतक खोये रहनेके बाद लौटे हुए प्रद्युम्रजीका इस प्रकार अभिनन्दन करने लगीं, मानो कोई मरकर जी उठा हो ।। ३७ ।। देवकीजी, वसुदेवजी, भगवान्‌ श्रीकृष्ण, बलरामजी, रुक्मिणीजी और स्त्रियाँसब उस नवदम्पतिको हृदयसे लगाकर बहुत ही आनन्दित हुए ।। ३८ ।। जब द्वारकावासी नर-नारियोंको यह मालूम हुआ कि खोये हुए प्रद्युम्रजी लौट आये हैं, तब वे परस्पर कहने लगे— ‘अहो, कैसे सौभाग्यकी बात है कि यह बालक मानो मरकर फिर लौट आया।। ३९ ।। परीक्षित्‌ ! प्रद्युम्रजीका रूप-रंग भगवान्‌ श्रीकृष्णसे इतना मिलता-जुलता था कि उन्हें देखकर उनकी माताएँ भी उन्हें अपना पतिदेव श्रीकृष्ण समझकर मधुरभावमें मग्न हो जाती थीं और उनके सामने से हटकर एकान्त में चली जाती थीं ! श्रीनिकेतन भगवान्‌ के प्रतिबिम्बस्वरूप कामावतार भगवान्‌ प्रद्युम्रके दीख जानेपर ऐसा होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। फिर उन्हें देखकर दूसरी स्त्रियों की विचित्र दशा हो जाती थी, इसमें तो कहना ही क्या है ।। ४० ।।

 

इति श्रीमद्‍भागवते महापुराणे पारमहंस्यां संहितायां

दशमस्कन्धे उत्तरार्धे प्रद्युम्नोत्पत्तिनिरूपणं नाम पञ्चपञ्चाशत्तमोऽध्यायः ॥ ५५ ॥

 

 हरिः ॐ तत्सत् श्रीकृष्णार्पणमस्तु ॥

 

शेष आगामी पोस्ट में --

गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भागवतमहापुराण  (विशिष्टसंस्करण)  पुस्तककोड 1535 से



श्रीमद्भागवतमहापुराण दशम स्कन्ध (उत्तरार्ध)— पचपनवाँ अध्याय..(पोस्ट०१)


 

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥

 

श्रीमद्भागवतमहापुराण

दशम स्कन्ध (उत्तरार्ध)— पचपनवाँ अध्याय..(पोस्ट०१)

 

प्रद्युम्न  का जन्म और शम्बरासुरका वध

 

श्रीशुक उवाच -

कामस्तु वासुदेवांशो दग्धः प्राग् रुद्रमन्युना ।

 देहोपपत्तये भूयः तमेव प्रत्यपद्यत ॥ १ ॥

 स एव जातो वैदर्भ्यां कृष्णवीर्यसमुद्‌भवः ।

 प्रद्युम्न इति विख्यातः सर्वतोऽनवमः पितुः ॥ २ ॥

 तं शम्बरः कामरूपी हृत्वा तोकमनिर्दशम् ।

 स विदित्वात्मनः शत्रुं प्रास्योदन्वत्यगाद् गृहम् ॥ ३ ॥

 तं निर्जगार बलवान् मीनः सोऽप्यपरैः सह ।

 वृतो जालेन महता गृहीतो मत्स्यजीविभिः ॥ ४ ॥

 तं शम्बराय कैवर्ता उपाजह्रुरुपायनम् ।

 सूदा महानसं नीत्वा वद्यन् स्वधितिनाद्‌भुतम् ॥ ५ ॥

 दृष्ट्वा तद् उदरे बालं मायावत्यै न्यवेदयन् ।

 नारदोऽकथयत्सर्वं तस्याः शङ्‌कितचेतसः ।

 बालस्य तत्त्वमुत्पत्तिं मत्स्योदरनिवेशनम् ॥ ६ ॥

 सा च कामस्य वै पत्‍नी रतिर्नाम यशस्विनी ।

 पत्युर्निर्दग्धदेहस्य देहोत्पत्तिं प्रतीक्षती ॥ ७ ॥

 निरूपिता शम्बरेण सा सूदौदनसाधने ।

 कामदेवं शिशुं बुद्ध्वा चक्रे स्नेहं तदार्भके ॥ ८ ॥

 नातिदीर्घेण कालेन स कार्ष्णि रूढयौवनः ।

 जनयामास नारीणां वीक्षन्तीनां च विभ्रमम् ॥ ९ ॥

सा तं पतिं पद्मदलायतेक्षणं

     प्रलम्बबाहुं नरलोकसुन्दरम् ।

 सव्रीडहासोत्तभितभ्रुवेक्षती

     प्रीत्योपतस्थे रतिरङ्ग सौरतैः ॥ १० ॥

तामह भगवान् कार्ष्णिः मातस्ते मतिरन्यथा ।

 मातृभावं अतिक्रम्य वर्तसे कामिनी यथा ॥ ११ ॥

 

 रतिरुवाच -

भवान् नारायणसुतः शम्बरेणाहृतो गृहात् ।

 अहं तेऽधिकृता पत्‍नी रतिः कामो भवान् प्रभो ॥ १२ ॥

 एष त्वानिर्दशं सिन्धौ अक्षिपत् शंबरोऽसुरः ।

 मत्स्योऽग्रसीत् तत् उदराद् इतः प्राप्तो भवान् प्रभो ॥ १३ ॥

 तमिमं जहि दुर्धर्षं दुर्जयं शत्रुमात्मनः ।

 मायाशतविदं तं च मायाभिर्मोहनादिभिः ॥ १४ ॥

 परीशोचति ते माता कुररीव गतप्रजा ।

 पुत्रस्नेहाकुला दीना विवत्सा गौरिवातुरा ॥ १५ ॥

 प्रभाष्यैवं ददौ विद्यां प्रद्युम्नाय महात्मने ।

 मायावती महामायां सर्वमायाविनाशिनीम् ॥ १६ ॥

 स च शम्बरमभ्येत्य संयुगाय समाह्वयत् ।

 अविषह्यैस्तमाक्षेपैः क्षिपन् सञ्जनयन् कलिम् ॥ १७ ॥

 सोऽधिक्षिप्तो दुर्वाचोभिः पदाहत इवोरगः ।

 निश्चक्राम गदापाणिः अमर्षात् ताम्रलोचनः ॥ १८ ॥

 गदामाविध्य तरसा प्रद्युम्नाय महात्मने ।

 प्रक्षिप्य व्यनदद् नादं वज्रनिष्पेषनिष्ठुरम् ॥ १९ ॥

 तामापतन्तीं भगवानन् प्रद्युम्नो गदया गदाम् ।

 अपास्य शत्रवे क्रुद्धः प्राहिणोर् स्वगदां नृप ॥ २० ॥

 स च मायां समाश्रित्य दैतेयीं मयदर्शितम् ।

 मुमुचेऽस्त्रमयं वर्षं कार्ष्णौ वैहायसोऽसुरः ॥ २१ ॥

 बाध्यमानोऽस्त्रवर्षेण रौक्मिणेयो महारथः ।

 सत्त्वात्मिकां महाविद्यां सर्वमायोपमर्दिनीम् ॥ २२ ॥

 ततो गौह्यकगान्धर्व पैशाचोरगराक्षसीः ।

 प्रायुङ्क्त शतशो दैत्यः कार्ष्णिर्व्यधमयत्स ताः ॥ २३ ॥

 निशातमसिमुद्यम्य सकिरीटं सकुण्डलम् ।

 शम्बरस्य शिरः कायात् ताम्रश्मश्र्वोजसाहरत् ॥ २४ ॥

 आकीर्यमाणो दिविजैः स्तुवद्‌भिः कुसुमोत्करैः ।

 भार्ययाम्बरचारिण्या पुरं नीतो विहायसा ॥ २५ ॥

 

श्रीशुकदेवजी कहते हैंपरीक्षित्‌ ! कामदेव भगवान्‌ वासुदेवके ही अंश हैं। वे पहले रुद्र- भगवान्‌ की क्रोधाग्नि से भस्म हो गये थे। अब फिर शरीर-प्राप्तिके लिये उन्होंने अपने अंशी भगवान्‌ वासुदेवका ही आश्रय लिया ।। १ ।। वे ही काम अबकी बार भगवान्‌ श्रीकृष्णके द्वारा रुक्मिणीजी- के गर्भसे उत्पन्न हुए और प्रद्युम्न नामसे जगत् में प्रसिद्ध हुए। सौन्दर्य, वीर्य, सौशील्य आदि सद्गुणोंमें भगवान्‌ श्रीकृष्णसे वे किसी प्रकार कम न थे ।। २ ।। बालक प्रद्युम्न अभी दस दिनके भी न हुए थे कि कामरूपी शम्बरासुर वेष बदलकर सूतिकागृहसे उन्हें हर ले गया और समुद्रमें फेंककर अपने घर लौट गया। उसे मालूम हो गया था कि यह मेरा भावी शत्रु है ।। ३ ।। समुद्रमें बालक प्रद्युम्न को एक बड़ा भारी मच्छ निगल गया। तदनन्तर मछुओंने अपने बहुत बड़े जालमें फँसाकर दूसरी मछलियोंके साथ उस मच्छको भी पकड़ लिया ।। ४ ।। और उन्होंने उसे ले जाकर शम्बरासुरको भेंटके रूपमें दे दिया। शम्बरासुरके रसोइये उस अद्भुत मच्छको उठाकर रसोईघरमें ले आये और कुल्हाडिय़ोंसे उसे काटने लगे ।। ५ ।। रसोइयोंने मत्स्यके पेटमें बालक देखकर उसे शम्बरासुरकी दासी मायावतीको समॢपत किया। उसके मनमें बड़ी शंका हुई। तब नारदजीने आकर बालकका कामदेव होना, श्रीकृष्णकी पत्नी रुक्मिणीके गर्भसे जन्म लेना, मच्छके पेटमें जाना सब कुछ कह सुनाया ।। ६ ।। परीक्षित्‌ ! वह मायावती कामदेवकी यशस्विनी पत्नी रति ही थी। जिस दिन शङ्करजीके क्रोधसे कामदेवका शरीर भस्म हो गया था, उसी दिनसे वह उसकी देहके पुन: उत्पन्न होनेकी प्रतीक्षा कर रही थी ।। ७ ।। उसी रतिको शम्बरासुरने अपने यहाँ दाल-भात बनानेके काममें नियुक्त कर रखा था। जब उसे मालूम हुआ कि इस शिशुके रूपमें मेरे पति कामदेव ही हैं, तब वह उसके प्रति बहुत प्रेम करने लगी ।। ८ ।। श्रीकृष्णकुमार भगवान्‌ प्रद्युम्न बहुत थोड़े दिनोंमें जवान हो गये। उनका रूप-लावण्य इतना अद्भुत था कि जो स्त्रियाँ उनकी ओर देखतीं, उनके मनमें शृङ्गार-रसका उद्दीपन हो जाता ।। ९ ।। कमलदल के समान कोमल एवं विशाल नेत्र, घुटनोंतक लंबी-लंबी बाँहें और मनुष्यलोकमें सबसे सुन्दर शरीर ! रति सलज्ज हास्यके साथ भौंह मटकाकर उनकी ओर देखती और प्रेमसे भरकर स्त्री-पुरुषसम्बन्धी भाव व्यक्त करती हुई उनकी सेवा-शुश्रूषामें लगी रहती ।। १० ।। श्रीकृष्णनन्दन भगवान्‌ प्रद्युम्रने उसके भावोंमें परिवर्तन देखकर कहा—‘देवि ! तुम तो मेरी माँके समान हो। तुम्हारी बुद्धि उलटी कैसे हो गयी ? मैं देखता हूँ कि तुम माताका भाव छोडक़र कामिनीके समान हाव-भाव दिखा रही हो।। ११ ।।

रतिने कहा—‘प्रभो ! आप स्वयं भगवान्‌ नारायणके पुत्र हैं। शम्बरासुर आपको सूतिकागृहसे चुरा लाया था। आप मेरे पति स्वयं कामदेव हैं और मैं आपकी सदाकी धर्मपत्नी रति हूँ ।। १२ ।। मेरे स्वामी ! जब आप दस दिनके भी न थे, तब इस शम्बरासुरने आपको हरकर समुद्रमें डाल दिया था। वहाँ एक मच्छ आपको निगल गया और उसीके पेटसे आप यहाँ मुझे प्राप्त हुए हैं ।। १३ ।। यह शम्बरासुर सैकड़ों प्रकारकी माया जानता है। इसको अपने वशमें कर लेना या जीत लेना बहुत ही कठिन है। आप अपने इस शत्रुको मोहन आदि मायाओंके द्वारा नष्ट कर डालिये ।। १४ ।। स्वामिन् ! अपनी सन्तान आपके खो जानेसे आपकी माता पुत्रस्नेहसे व्याकुल हो रही हैं, वे आतुर होकर अत्यन्त दीनतासे रात-दिन चिन्ता करती रहती हैं। उनकी ठीक वैसी ही दशा हो रही है, जैसी बच्चा खो जानेपर कुररी पक्षीकी अथवा बछड़ा खो जानेपर बेचारी गायकी होती है ।। १५ ।। मायावती रतिने इस प्रकार कहकर परमशक्तिशाली प्रद्युम्रको महामाया नामकी विद्या सिखायी । यह विद्या ऐसी है, जो सब प्रकारकी मायाओंका नाश कर देती है ।। १६ ।। अब प्रद्युम्रजी शम्बरासुरके पास जाकर उसपर बड़े कटु-कटु आक्षेप करने लगे । वे चाहते थे कि यह किसी प्रकार झगड़ा कर बैठे । इतना ही नहीं, उन्होंने युद्धके लिये उसे स्पष्टरूपसे ललकारा ।। १७ ।।

प्रद्युम्न जी के कटुवचनोंकी चोटसे शम्बरासुर तिलमिला उठा । मानो किसीने विषैले साँपको पैर से ठोकर मार दी हो । उसकी आँखें क्रोधसे लाल हो गयीं । वह हाथमें गदा लेकर बाहर निकल आया ।। १८ ।। उसने अपनी गदा बड़े जोरसे आकाश में घुमायी और इसके बाद प्रद्युम्नजी पर चला दी । गदा चलाते समय उसने इतना कर्कश सिंहनाद किया, मानो बिजली कडक़ रही हो ।। १९ ।। परीक्षित्‌ ! भगवान्‌ प्रद्युम्रने देखा कि उसकी गदा बड़े वेगसे मेरी ओर आ रही है । तब उन्होंने अपनी गदाके प्रहारसे उसकी गदा गिरा दी और क्रोधमें भरकर अपनी गदा उसपर चलायी ।। २० ।। तब वह दैत्य मयासुरकी बतलायी हुई आसुरी मायाका आश्रय लेकर आकाशमें चला गया और वहींसे प्रद्युम्न जी पर अस्त्र-शस्त्रोंकी वर्षा करने लगा ।। २१ ।। महारथी प्रद्युम्नजी पर बहुत-सी अस्त्र- वर्षा करके जब वह उन्हें पीडि़त करने लगा, तब उन्होंने समस्त मायाओं को शान्त करनेवाली सत्त्वमयी महाविद्याका प्रयोग किया ।। २२ ।। तदनन्तर शम्बरासुर ने यक्ष, गन्धर्व, पिशाच, नाग और राक्षसोंकी सैकड़ों मायाओंका प्रयोग किया; परंतु श्रीकृष्णकुमार प्रद्युम्रजीने अपनी महाविद्यासे उन सबका नाश कर दिया ।। २३ ।। इसके बाद उन्होंने एक तीक्ष्ण तलवार उठायी और शम्बरासुरका किरीट एवं कुण्डलसे सुशोभित सिर, जो लाल-लाल दाढ़ी, मूछोंसे बड़ा भयङ्कर लग रहा था, काटकर धड़से अलग कर दिया ।। २४ ।। देवतालोग पुष्पोंकी वर्षा करते हुए स्तुति करने लगे और इसके बाद मायावती रति, जो आकाश में चलना जानती थी, अपने पति प्रद्युम्न जी को आकाशमार्ग से द्वारकापुरीमें ले गयी ।। २५ ।।

 

शेष आगामी पोस्ट में --

गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भागवतमहापुराण  (विशिष्टसंस्करण)  पुस्तककोड 1535 से

 



श्रीमद्भागवतमहापुराण तृतीय स्कन्ध-पांचवां अध्याय..(पोस्ट१२)

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण  तृतीय स्कन्ध - पाँचवा अध्याय..(पोस्ट१२) विदुरजीका प्रश्न  और मैत्रेयजीका सृष्टिक्रमवर्णन तत्...