शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

सर्वोत्कृष्ट भक्त –श्री हनुमान


जय सियाराम जय जय सियाराम ! विघ्न विनाशक जय हनुमान !!
सर्वोत्कृष्ट भक्त –श्री हनुमान
श्रीरामभक्त हनुमान जी के जीवन में अभिमान का तो लेशमात्र भी नहीं है | जब वे माता श्रीजानकीजी की सुध लेकर आये और भगवान् से मिले, तब भगवान् श्रीराम ने उनसे पूछा –
“ कहु कपि रावन पालित लंका |
केहि बिधि दहेउ दुर्ग अति बंका ||”
............ (मानस ५.३३.३)
(हनुमान जी ! बताओ,रावण द्वारा सुरक्षित लंका और उसके बड़े बांके किले को किस प्रकार जलाया ?” तब श्री हनुमान जी भगवान् श्रीराम को प्रसन्नमन जान अभिमान रहित वचन बोले –
“साखामृग कै बड़ि मनुसाई | साखा तें साखा पर जाई ||
नाघि सिंधु हाटकपुर जारा | निसिचर गन बधि बिपिन उजारा ||
सो सब तव प्रताप रघुराई | नाथ न कछु मोरि प्रभुताई ||”
............(मानस ५|३३|४-५)
( प्रभो ! बन्दर का केवल एकमात्र यही पुरुषार्थ है कि वह एक डाल से दूसरी डाल पर चला जाता है | मैंने जो समुद्र लांघकर सोने की नगरी जलाई और राक्षसों को मारकर अशोकवन का विध्वंस किया, वह तो केवल आपका ही प्रताप एवं प्रसाद है | नाथ इसमें मेरे सामर्थ्य की कोई बात ही नहीं है |)
सेवक को अपने स्वामी के गुण-गौरव एवं बल-पुरुषार्थ आदि पर पूर्ण भरोसा रखते हुए सदा यह ध्यान रखना चाहिए कि मैं ऐसे स्वामी का सेवक हूँ , कहीं मेरे कारण उनके गुण-गौरव पर किसी प्रकार की आँच न आ जाए , ऐसा अभिमान तो सेवकों को होना ही चाहिए , जैसे –
“अस अभिमान जाइ जनि भोरे |
मैं सेवक रघुपति पति मोरे |”
.......मानस ३|११|११)
श्रीहनुमानजी का अपना कोई भी स्वार्थ नहीं है | वे केवल अपने प्रभु की सेवा एवं प्रसन्नता में ही प्रसन्नता मानते हैं | ठीक ही है , सच्चा भक्त तो प्रभु की प्रसन्नता में ही अपनी प्रसन्नता मानता है | इसी को तत्सुख-सुखित्वभाव कहा जाता है | यही सर्वोत्कृष्ट भक्त का लक्षण है !!
{कल्याण- श्री हनुमान अंक}


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

श्रीमद्भागवतमहापुराण तृतीय स्कन्ध-पांचवां अध्याय..(पोस्ट१०)

॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण  तृतीय स्कन्ध - पाँचवा अध्याय..(पोस्ट१०) विदुरजीका प्रश्न  और मैत्रेयजीका सृष्टिक्रमवर्णन विश...