☼ श्रीदुर्गादेव्यै
नमो नम: ☼
अथ
श्रीदुर्गासप्तशती
श्रीदुर्गामानस पूजा (पोस्ट ०४)
श्रीदुर्गामानस पूजा (पोस्ट ०४)
सुराधिपतिकामिनीकरसरोजनालीधृतां
सचन्दनसकुङ्कुमागुरुभरेण विभ्राजिताम् ।
महापरिमलोज्ज्वलां सरसशुद्धकस्तूरिकां
गृहाण वरदायिनि त्रिपुरसुन्दरि श्रीप्रदे ॥ ४॥
सम्पत्ति
प्रदान करनेवाली वरदायिनी त्रिपुरसुन्दरि! यह सरस शुद्ध कस्तूरी ग्रहण करो। इसे
स्वयं देवराज इन्द्र की पत्नी महारानी शची अपने कर-कमलोंमें लेकर सेवामें खड़ी हैं
। इसमें चन्दन,
कुङ्कुम तथा अगुरु का मेल होने से और भी इसकी शोभा बढ़ गयी है। इससे
बहुत अधिक गन्ध निकलने के कारण यह बड़ी मनोहर प्रतीत होती है॥४॥
शेष
आगामी पोस्ट में --
गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीदुर्गासप्तशती पुस्तक कोड 1281 से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें