इस ब्लॉग का ध्येय, सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का प्रसार करना तथा सन्तों के दुर्लभ प्रवचनों को जन-जन तक पहुंचाने का है | हम केवल धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर प्रामाणिक जानकारियों को ही प्रकाशित करते हैं। आत्मकल्याण तथा दुर्लभ-सत्संग हेतु हमसे जुड़ें और अपने सभी परिवारजनों और मित्रों को इसके लाभ की बात बताकर सबको जोड़ने का प्रयास करें | भगवान् में लगना और दूसरों को लगाना ‘परम-सेवा’ है | अतः इसका लाभ उठाना चाहिए |
लेबल
- आसुरि
- गीता
- परलोक और पुनर्जन्म
- पुरुषसूक्त
- प्रश्नोत्तरी ‘मणिरत्नमाला’
- मानस में नाम-वन्दना
- विविध
- विवेक चूडामणि
- वैदिक सूक्त
- श्रीगर्ग-संहिता
- श्रीदुर्गासप्तशती
- श्रीमद्भगवद्गीता
- श्रीमद्भागवत महापुराण स्कन्ध 7 से 12
- श्रीमद्भागवतमहापुराण स्कंध 1 से 6
- श्रीमद्भागवतमाहात्म्य
- श्रीमद्भागवतमाहात्म्यम् (स्कन्दपुराणान्तर्गत)
- स्तोत्र
बुधवार, 12 जुलाई 2023
भगवत्-प्राप्ति क्यों नहीं होती ? (पोस्ट ०२)
भगवत्-प्राप्ति क्यों नहीं होती ? (पोस्ट ०१)( स्वामी विवेकानन्द )
बुधवार, 5 जुलाई 2023
मधुराष्टकम्
मंगलवार, 4 जुलाई 2023
पार ब्रह्म परमेश्वर तुम सबके स्वामी (पोस्ट 02)
सोमवार, 3 जुलाई 2023
जीवन्मुक्तगीता (पोस्ट.. 05)
|| श्री परमात्मने नम: ||
जाग्रत्स्वप्नसुषुप्तिञ्च तुरीयावस्थितं सदा ।
सोऽहं
मनो विलीयेत जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ १९ ॥
जाग्रत्, स्वप्न, सुषुप्ति तथा तुरीयावस्था में रहते हुए भी
जिसका मन सदा सोऽहं (मैं वही परमात्मतत्त्व हूँ) - के भाव में मग्न रहता है,
वही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ १९ ॥
सोऽहं
स्थितं ज्ञानमिदं सूत्रेषु मणिवत्परम् ।
सोऽहं
ब्रह्म निराकारं जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ २० ॥
मैं वही
निराकार ब्रह्म हूँ - इस सोऽहं ज्ञानधारा में जो उसी प्रकार निरन्तर स्थित रहता है, जैसे पिरोयी गयी मणिमाला में सूत्र निरन्तर विद्यमान रहता है, वही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ २० ॥
मन एव
मनुष्याणां भेदाभेदस्य कारणम् ।
विकल्पनैव
संकल्पो जीवन्मुक्तः स उच्यते॥२१॥
विकल्प और
संकल्पात्मक मन ही मनुष्यों के भेद और
ऐक्य का हेतु है, जो ऐसा जानता है (और मन के पार चला जाता है), वही
वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ २१ ॥
मन
एव विदुः प्राज्ञाः सिद्धसिद्धान्त एव च ।
सदा
दृढं तदा मोक्षो जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ २२ ॥
विद्वानों ने
मन को ही जान लिया है। सिद्ध-सिद्धान्त भी यही है कि (साधना) मन की दृढ़ता से ही
मोक्ष प्राप्त होता है। जिसने इस सत्य
को जान लिया, वही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ २२ ॥
योगाभ्यासी
मनः श्रेष्ठो अन्तस्त्यागी बहिर्जडः ।
अन्तस्त्यागी
बहिस्त्यागी जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ २३ ॥
मन से
अन्तर्वृत्तियों का त्याग और बाह्यवृत्तियों की उपेक्षा करने वाला योगाभ्यासी
श्रेष्ठ है,
किंतु अन्तः और बाह्य - दोनों वृत्तियों का मन से त्याग करनेवाला ही
वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ २३ ॥
॥ इति
श्रीमद्दत्तात्रेयकृता जीवन्मुक्तगीता सम्पूर्णा ॥
गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित गीता-संग्रह पुस्तक (कोड 1958)
से
पार ब्रह्म परमेश्वर तुम सबके स्वामी (पोस्ट 01)
रविवार, 2 जुलाई 2023
जीवन्मुक्तगीता (पोस्ट.. 04)
|| श्री परमात्मने नम: ||
ऊर्ध्वध्यानेन पश्यन्ति विज्ञानं मन उच्यते ।
शून्यं
लयं च विलयं जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ १४ ॥
उच्चध्यान में
स्थित होकर जिस चैतन्य का दर्शन योगीजन करते हैं, वह 'मन' कहा जाता है । उस मन को शून्य, लय तथा विलय की प्रक्रिया से जो युक्त कर लेता है, वही
वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ १४ ॥
अभ्यासे
रमते नित्यं मनो ध्यानलयङ्गतम्।
बन्धमोक्षद्वयं
नास्ति जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ १५ ॥
मन को ध्यान से
लय करके जो नित्य अभ्यास में लगा रहता है और जिसे यह ज्ञान हो गया है कि बन्धन और
मोक्ष दोनों की ही सत्ता वास्तविक नहीं है (मायिक है), वही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥१५॥
एकाकी
रमते नित्यं स्वभावगुणवर्जितम्।
ब्रह्मज्ञानरसास्वादी
जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ १६ ॥
स्वभावसिद्ध
गुणों से रहित होकर (ऊपर उठकर) जो एकान्त में मग्न रहता है, वह ब्रह्मज्ञान के रस का आनन्द लेनेवाला ही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता
है ॥१६॥
हृदि
ध्यानेन पश्यन्ति प्रकाशं क्रियते मनः ।
सोऽहं
हंसेति पश्यन्ति जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ १७ ॥
जो साधक अपने
हृदय में उस परमतत्त्व का 'सोऽहं-हंसः ' रूप से ध्यान करते हैं तथा अपने चित्त को
उस से प्रकाशित करते हैं, वे जीवन्मुक्त कहे जाते हैं॥१७॥
शिवशक्तिसमात्मानं
पिण्डब्रह्माण्डमेव च।
चिदाकाशं
हृदं मोहं जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ १८ ॥
अपनी आत्मा को
शिव - शक्तिरूप परमात्मतत्त्व जानकर और अपने शरीर तथा ब्रह्माण्ड को समान जानता
हुआ जो हृदयस्थित मोह को चिदाकाश में विलीन कर देता है, वही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ १८ ॥
......शेष
आगामी पोस्ट में
गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित गीता-संग्रह पुस्तक (कोड 1958)
से
शनिवार, 1 जुलाई 2023
जीवन्मुक्तगीता (पोस्ट.. 03)
|| श्री परमात्मने नम: ||
कर्म
सर्वत्र आदिष्टं न जानाति च किञ्चन ।
कर्म
ब्रह्म विजानाति जीवन्मुक्तः स उच्यते॥९॥
शास्त्रविहित
कर्म के अतिरिक्त जो अन्य कुछ नहीं जानता तथा कर्म को ब्रह्मस्वरूप जानता हुआ
सम्पादित करता रहता है,
वही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ ९ ॥
चिन्मयं
व्यापितं सर्वमाकाशं जगदीश्वरम् ।
सहितं सर्वभूतानां जीवन्मुक्त: स
उच्यते ॥ १० ॥
सभी प्राणियों
के हृदयाकाश में व्याप्त चिन्मय परमात्मतत्त्व को जो जानता है, वही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ १० ॥
अनादिवर्ती
भूतानां जीवः शिवो न हन्यते ।
निर्वैरः
सर्वभूतेषु जीवन्मुक्तः स उच्यते॥११॥
प्राणियों में
स्थित शिवस्वरूप जीवात्मा अनादि है और इसका नाश नहीं हो सकता - ऐसा जानकर जो सभी
प्राणियों के प्रति वैर- रहित हो जाता है, वही वस्तुतः
जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ ११ ॥
आत्मा
गुरुस्त्वं विश्वं च चिदाकाशो न लिप्यते ।
गतागतं
द्वयोर्नास्ति जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ १२ ॥
आत्मा ही गुरुरूप
और विश्वरूप है,
इस चैतन्य आकाश को कुछ भी मलिन नहीं कर सकता । भूतकाल और वर्तमान
दोनों ही काल के अंश होने से एक ही हैं, दो नहीं, जो ऐसा जानता है, वही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता
है ॥ १२ ॥
गर्भध्यानेन
पश्यन्ति ज्ञानिनां मन उच्यते ।
सोऽहं
मनो विलीयन्ते जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ १३ ॥
अन्तःध्यान के
द्वारा जिसे ज्ञानीजन देख पाते हैं,वह 'मन' कहा जाता है । उस मन को सोऽहं ( वह परमतत्त्व
मैं ही हूँ) - की भावना में जो विलीन कर लेता है, वही
वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ १३ ॥
......शेष
आगामी पोस्ट में
गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित गीता-संग्रह पुस्तक (कोड 1958)
से
शुक्रवार, 30 जून 2023
जीवन्मुक्तगीता (पोस्ट.. 02)
|| श्री परमात्मने नम: ||
सर्वभूते
स्थितं ब्रह्म भेदाभेदो न विद्यते ।
एकमेवाभिपश्यँश्च
जीवन्मुक्तः स उच्यते॥५॥
सभी
प्राणियों में स्थित ब्रह्म (परमात्मा) भेद और अभेद से परे है । (एक होने के कारण
भेद से परे और अनेक रूपों में दीखने के
कारण अभेद से परे है) इस प्रकार अद्वितीय परमतत्त्व को सर्वत्र व्याप्त देखने वाला
मनुष्य ही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥५॥
तत्त्वं
क्षेत्रं व्योमातीतमहं क्षेत्रज्ञ उच्यते ।
अहं
कर्ता च भोक्ता च जीवन्मुक्तः स उच्यते॥६॥
पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश – इन
पंचतत्त्वों से बना यह शरीर ही क्षेत्र है तथा आकाश से परे अहंकार ('मैं' ) ही क्षेत्रज्ञ ( शरीररूपी क्षेत्र को
जाननेवाला) कहा जाता है । यह 'मैं' (अहंकार)
ही समस्त कर्मों का कर्ता और कर्मफलों का भोक्ता है । (चिदानन्दस्वरूप आत्मा
नहीं)—इस ज्ञान को धारण करनेवाला ही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥६॥
कर्मेन्द्रियपरित्यागी
ध्यानावर्जितचेतसः ।
आत्मज्ञानी
तथैवैको जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ ७ ॥
ध्यान से भरे
एकाग्र चित्तवाला और कर्मेन्द्रियों की हलचल से रहित, अद्वितीय आत्मतत्त्व में लीन ज्ञानी ही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥
७ ॥
शारीरं
केवलं कर्म शोकमोहादिवर्जितम् ।
शुभाशुभपरित्यागी
जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ ८ ॥
जो मनुष्य
शोक और मोहसे रहित होकर यथाप्राप्त शरीरधर्म का पालन करता हुआ कर्म करता रहता है
और शुभ–अशुभ के भेद से ऊपर उठ गया है, ऐसा ज्ञानी ही
वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है ॥ ८ ॥
......शेष
आगामी पोस्ट में
गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित गीता-संग्रह पुस्तक (कोड 1958)
से
गुरुवार, 29 जून 2023
जीवन्मुक्तगीता (पोस्ट.. 01)
[ वेदान्तसार से ओत-प्रोत अत्यन्त लघुकलेवर वाली जीवन्मुक्तगीता श्रीदत्तात्रेय जी की रचना है, जिसमें अत्यन्त संक्षिप्त, पर सारगर्भित ढंग से सहज- सुबोध दृष्टान्तों द्वारा जीव तथा ब्रह्म के एकत्व का प्रतिपादन किया गया है, साथ ही जीवन्मुक्त-अवस्था को भी सम्यक् रूप से परिभाषित किया गया है। इसी साधकोपयोगी गीता को यहाँ सानुवाद प्रस्तुत किया जा रहा है-— ]
जीवन्मुक्तिश्च
या मुक्तिः सा मुक्तिः पिण्डपातने ।
या
मुक्तिः पिण्डपातेन सा मुक्ति: शुनि शूकरे ॥ १ ॥
अपने शरीर की
आसक्ति का त्याग (देहबुद्धि का त्याग) ही वस्तुत: जीवन्मुक्ति है | शरीर के नाश होने पर शरीर से जो मुक्ति (मृत्यु) होती है, वह तो कूकर-शूकर आदि समस्त प्राणियों को भी प्राप्त ही है ॥ १ ॥
जीव:शिवः
सर्वमेव भूतेष्वेवं व्यवस्थितः ।
एवमेवाभिपश्यन्
हि जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ २ ॥
शिव
(परमात्मा) ही सभी प्राणियों में जीवरूप से विराजमान हैं-
इस प्रकार
देखनेवाला अर्थात् सर्वत्र भगवद्दर्शन करनेवाला मनुष्य ही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा
जाता है ॥२॥
एवं
ब्रह्म जगत्सर्वमखिलं भासते रविः ।
संस्थितं
सर्वभूतानां जीवन्मुक्तः स उच्यते ॥ ३ ॥
जिस प्रकार
सूर्य समस्त ब्रह्माण्डमण्डल को प्रकाशित करता रहता
है, उसी प्रकार चिदानन्दस्वरूप ब्रह्म समस्त प्राणियों में प्रकाशित होकर
सर्वत्र व्याप्त है। इस ज्ञान से परिपूर्ण मनुष्य ही वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता
है ॥ ३ ॥
एकधा
बहुधा चैव दृश्यते जलचन्द्रवत्।
आत्मज्ञानी
तथैवैको जीवन्मुक्तः स उच्यते॥४॥
जैसे एक ही
चन्द्रमा अनेक जलाशयों में प्रतिबिम्बित होकर अनेक रूपों में दिखायी देता है, उसी प्रकार यह अद्वितीय आत्मा अनेक देहों में
भिन्न-भिन्न
रूप से दीखनेपर भी एक ही है - इस आत्मज्ञान को प्राप्त
मनुष्य ही
वस्तुतः जीवन्मुक्त कहा जाता है॥४॥
......शेष
आगामी पोस्ट में
गीताप्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित गीता-संग्रह पुस्तक (कोड 1958)
से
श्रीमद्भागवतमहापुराण तृतीय स्कन्ध-छठा अध्याय..(पोस्ट०२)
॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण तृतीय स्कन्ध - छठा अध्याय..(पोस्ट०२) विराट् शरीर की उत्पत्ति हिरण्मयः स पुरुषः सहस्रपरिवत्सर...
-
सच्चिदानन्द रूपाय विश्वोत्पत्यादि हेतवे | तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नुमः श्रीमद्भागवत अत्यन्त गोपनीय — रहस्यात्मक पुरा...
-
॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण एकादश स्कन्ध— पाँचवाँ अध्याय..(पोस्ट०२) भक्तिहीन पुरुषों की गति और भगवान् की पूजाविधि ...
-
हम लोगों को भगवान की चर्चा व संकीर्तन अधिक से अधिक करना चाहिए क्योंकि भगवान् वहीं निवास करते हैं जहाँ उनका संकीर्तन होता है | स्वयं भगवान...
-
||ॐश्रीपरमात्मने नम:|| प्रश्नोत्तरी (स्वामी श्रीशंकराचार्यरचित ‘मणिरत्नमाला’) वक्तव्य श्रीस्वामी शंकराचार्य जी ...
-
|| ॐ नमो भगवते वासुदेवाय || “ सदा सेव्या सदा सेव्या श्रीमद्भागवती कथा | यस्या: श्रवणमात्रेण हरिश्चित्तं समाश्रयेत् ||” श्रीमद्भाग...
-
निगमकल्पतरोर्गलितं फलं , शुकमुखादमृतद्रवसंयुतम् | पिबत भागवतं रसमालयं , मुहुरहो रसिका भुवि भावुकाः || महामुनि व्यासदेव के द्वारा न...
-
॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण अष्टम स्कन्ध – आठवाँ अध्याय..(पोस्ट०२) समुद्रसे अमृतका प्रकट होना और भगवान्...
-
☼ श्रीदुर्गादेव्यै नम: ☼ क्षमा-प्रार्थना अपराध सहस्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया । दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वरी ।। 1...
-
शिवसंकल्पसूक्त ( कल्याणसूक्त ) [ मनुष्यशरीर में प्रत्येक इन्द्रियका अपना विशिष्ट महत्त्व है , परंतु मनका महत्त्व सर्वोपरि है ; क्यो...
-
॥ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॥ श्रीमद्भागवतमहापुराण श्रीमद्भागवतमाहात्म्यम्- पहला अध्याय परीक्षित् और वज्रनाभ का समागम , शाण्डिल...